Home » Business » अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें : Agarbatti Making Business

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें : Agarbatti Making Business

हेलो दोस्तों आज हम आपको एक नए बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं यह बिजनेस करने में तो बहुत ही आसान है और यह बिज़नेस की डिमांड मार्केट में बहुत है इस बिजनेस से आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं बहुत कम दिनों में और यह बिजनेस कभी बंद नहीं होने वाला है यह बिजनेस आप अपने घर से बहुत ही आराम से शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में ज्यादा लागत भी नहीं है और ज्यादा मेहनत भी नहीं है।

Small Business Idea

इस बिजनेस में आप दिन के 1000 से ₹2000 बड़े ही आराम से कमा सकते हैं अपने घर पर ही काम शुरू कर के और इस बिजनेस में ना ही आपको बिजली की जरूरत है और ना ही ज्यादा मजदूरों की जरूरत है यह बिजनेस बहुत ही आसान है करने में यह बिजनेस के बारे में जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल कृपया पूरा पढ़े।

Agarbatti Making Business

Agarbatti Making Business : अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस

यह बिजनेस Agarbatti Making Business है इस बिजनेस आप अपने घर में एक कमरे के रूम से ही यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस में आपको ज्यादा लागत भी नहीं लगेगी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमने आपको नीचे दो तरीके बताए हैं जिसकी मदद से आप बड़े ही आराम से यह बिजनेस अपने घर से शुरू कर पाएंग।

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें : Agarbatti Making Business

Agarbatti Making Business दो तरीकों से होता है पहला कि आप अगरबत्ती बनाने की मशीन अपने घर खुद लगा ले और उससे आप अगरबत्ती खुद बनाएं और उसे मार्केट में बेचे और दूसरा तरीका यह भी है कि आप अरबत्ती रो मटेरियल के रूप में खरीद के ला सकते हैं और उसे अच्छे सेंट लगाकर और पैकिंग कर के आप बेच सकते हैं जिससे आपको मुनाफा तो अच्छा होगा ही और आपको काम भी बहुत कम करना पड़ेगा और आपकी लागत भी कम लगेग।

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें अपने घर से।

पहला तरीका आप अपने घर पर Agar Batti Making Machine को लगा सकते हैं जिसकी कीमत 60 से 70 हजार रुपए के बीच में आती है यह मशीन आप को बड़ी आसानी से अगरबत्ती बना कर देती है इस मशीन में भी आपको कई प्रकार के मशीन मिलते हैं जैसे कि एक होती है सेमी ऑटोमेटिक मशीन और एक होती है फुली ऑटोमेटिक मशीन।

Agar Batti Making Business Machine : अगर बत्ती मेकिंग मशीन

जो सेमी ऑटोमेटिक मशीन होती है उसमें आपको भी अपना मेहनत करना होगा और अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया में आपको भी अपना सहयोग करना पड़ेगा जिससे आपके अगरबत्ती बनकर निकलेगी और यह मशीन ऑटोमेटिक मशीन के मुताबिक थोड़ी कम दाम में मिलती ह।

Automatic Agar Batti Making Machine : आटोमेटिक अगर बत्ती मेकिंग मशीन

एक आती है फुल ऑटोमेटिक मशीन इस मशीन में आपको कुछ नहीं करना है बस आपको अपना रॉ मैटेरियल मशीन में डालना है और मशीन आपके लिए खुद-ब-खुद Agarbatti बनाकर देगी लेकिन यह मशीन थोड़ी महंगी आती है आप अपने अनुसार देख सकते है कि आपके बजट में कौन सी मशीन आपके लिए सही होग।

How To Make Agar Batti Business : अगर बत्ती बिज़नेस कैसे सुरु करे।

हम आपको दूसरे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं कि जो अगरबत्ती बनाने में उपयोग होती है दूसरा तरीका यह है कि आप बनी बनाई अगरबत्ती रो मटेरियल के रूप में आप खरीद सकते हैं और यह अगरबत्ती आपको किलो के हिसाब से मार्केट में मिलती है इस अगरबत्ती को आप घर लाकर इसे अच्छे सेंट में लगाकर और अच्छे पैकिंग के साथ मार्केट में अपने नाम से अपने फ्रेंड के नाम से बेच सकते हैं यह बहुत ही आसान बिजनेस है इसे हर व्यक्ति बहुत ही आसानी से कर सकता है।

Demand of Agar Batti : अगर बत्ती का डिमांड।

यह अगरबत्ती का बिजनेस बहुत ही ज्यादा चलने वाला बिजनेस है क्योंकि कहा जाता है धरती पर जब तक भगवान है तब तक यह बिजनेस आपको साथ नहीं छोड़ेगा बस आपको करने की लगन होनी चाहिए वह बिजनेस के लिए आपको ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं है यह बिजनेस आप मात्र 10 से 20000 के बजट में भी शुरू कर सकते हैं शुरुआत में आप कम पैसा लगाएं आप अपनी जरूरत के हिसाब से ही इसमें इतना पैसा डालें जिससे आपको कोई दिक्कत ना हो पर यह बिजनेस करने के लिए आपको कहीं दूर भी ज्यादा जाने की जरूरत नहीं है आप घर पर ही रह कर रो मटेरियल घर पर ही मंगवा सकते है।

Where Can Buy Agar Batti : कहा से ख़रीदे अगर बत्ती रौ मटेरियल

जैसे कि अगरबत्ती का रॉ मैटेरियल आपको भारत की सबसे बड़ी होलसेल वेबसाइट इंडियामार्ट पर भी मिल जाती है यहां पर ढेर सारे लोग अपने अगरबत्ती को बनाकर बेचते हैं आप यहां से अपने अनुसार रो मटेरियल घर पर ही फोन से आर्डर करके मंगवा सकते हैं और इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

Agar Batti Marketing : मार्केटिंग कैसे करे

अगरबत्ती बनाने के बाद आप इसे बड़ी ही आराम से आपके आसपास के दुकानों पर और होलसेल दुकानों पर इसे कम दाम पर अपने प्रॉफिट के अनुसार आप बेच सकते हैं अगरबत्ती बेचने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि अगरबत्ती ऐसा प्रोडक्ट है जो हर घर में उपयोग होता है और हर धर्म के लोग भी इसे उपयोग करते हैं जिसके कारण इसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा रहती ह।

हमारे वेबसाइट पर आपको दिए गए बिजनेस आइडिया आपको अच्छे लगते हैं तो आप उस बिजनेस के बारे में अच्छे से जानकारी ले और फिर उस बिजनेस में अपना काम चालू करें और पूरे मन से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहे है।

कुछ और बिज़नेस आईडिया

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top